Friday, January 31, 2014

Steel Will

The will to win, the desire to succeed, the urge to reach your full potential... these are the keys that will unlock the door to personal excellence.
                                                                                          - Confucius

Wednesday, January 29, 2014

Perseverance

Ever Tried, Ever Failed, No Matter.

Try Again, Fail Again, Fail Better.

                                                                                                             - Samuel Beckett 

 

San Wawarinka  won Australian Open 2014 at the age of 28 years when many lose hope of winning a grand slam, he defeated three of the top 10 players Novak Jokovich, Rafael Nadal  and Roger Federer. He had these lines engraved on his hand and he lived these lines.

Character of Steel

Once an Englishman asked Swami Vivekanand "Why don't you buy good clothes to be a gentleman" to which Swami Ji replied "..in your country tailors make gentleman and in my country character makes gentleman"

Tuesday, January 28, 2014

Thoughts Matter

what ever you think that you will be
If you think yourself weak, weak you will be
If you think yourself strong, strong you will be
what ever you think that you will be
                                                   
                                                             - Gurudev Swami Vivekanand

Saturday, January 25, 2014

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

लहरों से डरकर नोंका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।

नन्ही चीटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है ।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
गिरकर चढ़ना, चढ़कर गिरना न अखरता है ।
 आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।

डुबकियाँ  सिन्धु में गोताखोर लगता है ,
जा जा कर खली हाथ लोट कर आता है ।
मिलते न सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में ।
मुट्ठी उसकी खली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।

असफलता एक चुनोती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो ।
जब तक न सफल हो नींद चैन की त्यागो तुम,
संघर्षो का मैदान छोड़ मत भागो तुम ।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।
                                                             
                                                               - हरिवंश राय बच्चन

Friday, January 24, 2014

Waves of life

Life is constituted of sequence of waves one after the other. by its definition waves have a crest the upper point and trough, the lower most point. The upper point in waves of life symbolizes the happiest moment and the trough is the saddest one. One pair of this crest and trough constitute one wave and there are continuous waves that constitute life. We feel happiness when the waves are rising their height is increasing we see the happiness coming but after reaching the highest point it starts falling and we start feeling sad even without any specific reason. It happens by the very definition of wave. After day night will come and after night sun will again rise and this keeps on happening in a smooth sequence. To escape this cycle of sequential, momentarily happiness/relief  and grief we need to understand these waves and that can be done only by separating ourselves from them.

"seer and the seen must be different"

This is the cardinal principle of vedanta. Just like to see object eyes must be separate from the object, to watch eyes mind must be different eyes. To know and understand the nature of these waves and free ourselves from the effect of them, we need to separate ourselves from them, to reach the state of eternal peace. 

Vedanta's answer to the question  "Who am I ?" is , you are the consciousness watching your mind, body, actions , thoughts etc. You are not mind,body. This individual consciousness of all people is a part of supreme consciousness, that is GOD.

Thus we should identify ourselves with the consciousness, a part of GOD and not with the thoughts that keep on coming in our mind. When somebody asked to Gurudev Vivekanand about how to control your mind, Gurudev replied "don't control the mind, just watch it".

Through this we can get over this cycle of joy and grief and enjoy watching waves without getting affected from them.

This by no chance means that we do not do anything and denounce "karma". on the contrary it means do your work (karma) and duty (dharma) without getting affected of these waves. Let your mind body do it you keep a watch over it.

Karmanye Vadhikaraste, Ma phaleshou kada chana,
Ma Karma Phala Hetur Bhurmatey Sangostva Akarmani

The above verse of Bhagwad Geeta means, It is ones right to perform action but one does not have any right or control on the fruits of our action. Do not let fruits to be the purpose of your actions and you will be able to do your duty without caring about the results.

The eternal bliss and peace that we search is not in inaction but in our actions which are in harmony with our conscience, which are rightful and in the interest of society which are performed without any attachment to the fruits of those actions.

Thursday, January 23, 2014

किस बात की जल्दी है ?

जल्दी , बहुत जल्दी , बहुत ज्यादा जल्दी।  अरे कितनी जल्दी है आज लोगों को, हर काम जैसे रेस हो, एक काम ख़त्म करो फिर दूसरा शुरू करो और फिर तीसरा, बिना उस काम में इन्वॉल्व हुए बस करते रहो।  इस दौड़ भरी लाइफ में इंसान हमेशा हाइपर रहता है।  हमेशा डरा हुआ , जल्दी में और इसी अवस्था में पूरी ज़िन्दगी बिता देता है।  वो किसी चीज़ को एन्जॉय  नहीं कर पता क्योंकि उसका ध्यान तो किसी तरह उसे ख़त्म करने और फिर दूसरा काम शुरू करने में रहता है।  आज-कल हर चीज़ जैसे बोझ बन गई है , खाना खाना हो या कसरत करना , फ़िल्म देखना हो या किताब पढ़ना हर चीज़ जैसे बस एक टास्क है।  ज़िन्दगी मनो टास्कस का सीक्वेंस बन के रह गई है और इंसान इन टास्कस को ख़तम करने कि होड़ में जीवन ख़तम कर लेता है।  क्या सही में इतनी जल्दी  है ? क्यों बन गया है यह जल्दी का कल्चर ? इस तरह की लाइफस्टाइल के अपने नुकसान है और उनमे सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इंसान जी ही नहीं पता जिसके लिए वह यह सबकुछ कर रहा होता है, उसे जीने का ही समय नहीं मिलता।  इंसान को अपने आपको इस देर हो जाने के भय से मुक्त करना चाहिए तभी वह अपने द्वारा किये जा रहे अनुभवो का आनंद ले पायेगा।  तभी उसे ज़िन्दगी के अनुभव याद रहेंगे नहीं तो उसे कुछ भी यद् न रहेगा और उसका अनुभव बेकार हो जायेगा क्योंकि उसे तो केवल जल्दी करने का , किसी तरह ख़त्म करने का ही अनुभव रहेगा न कि काम का।  आजकल देखा होगा हमने कि हमारी रखने कि क्षमता कम होती जा रही है।  किये हुए काम हमें याद नहीं रहते , चीज़ों को बार बार देख देख कर करना पड़ता है. इसका प्रमुख कारण यह है कि हम किसी भी क्रिया में अपने आप को इन्वॉल्व नहीं करते , हमारा पूरा ध्यान उस क्रिया में न होकर उसे किसी तरह ख़तम करने में होता है , या फिर उसे ख़तम करके मिलने वाले फायदे में होता है इसलिए हम चीज़ों को भूल जाते हैं।  हमारा दिमाग बहुत शक्तिशाली है और बोहोत चमत्कारी भी, जो बात उसे ज़रूरी लगती है उसे वह कभी नहीं भूलता और जिस बात को हम  जानकर या अनजाने में उतना महत्व नहीं देते उसे दिमाग याद नहीं रखता वह उसे भूल जाता है।  कह सकते हैं कि यह हमारे दिमाग का सफाई कार्यक्रम है, जो महत्वपूर्ण न हो उसे भुला दो ताकि जो महत्वपूर्ण है उसके लिए जगह पर्याप्त रहे।  यही कारण है कि हमें होने वाला फायदा तो याद रहता है पर किया हुआ काम नहीं।  और इस तरह हम प्रकृति द्वारा दी गई सबसे अनमोल तोफे का सही तरह से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और कमज़ोर होते जा रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो सदियों में विकसित हुआ हमारा दिमाग किसी कम का न रह जायेगा।

इस जल्दबाजी कि ज़िन्दगी ने हमारे अंदर देर हो जाने का जो डर उत्पन्न कर दिया है  उस से हमारा आत्मविश्वास भी कम होता जा रहा है , जब हम  चीज़ों को भूल जाते हैं  या याद करने पे भी वे हमें याद नहीं आती तब हमारा खुद पर से भरोसा उठाने लगता है और हम कमजोर हो जाते हैं जोकि दुःख का , परेशानी का , स्वस्थ्य समस्याओं का प्रमुख कारण है।  इन सब आधुनिक परेशानियों से मुक्ति का एक ही इलाज है कि खुद को मानसिक , शारीरिक और हर तौर पर मज़बूत, सुद्रण बना लें। क्योंकि हमें डरे हुए रहने कि , जल्दी जल्दी करने कि आदत सी पड़  गई है , हमें ये बहुत साधारण सी बात लगने लगी है , पर ये हमारा प्रकृति स्वभाव नहीं है और इसलिए नुकशानदेह है।  केवल द्रणता है जो हमें बचा सकती है और वह अथक प्रयास से आएगी, मैं समझ पा रहा हूँ कि "द्रण बनाना" भी एक और नए टास्क कि तरह आपके मेरे दिमाग में फिट सा हो रहा है लेकिन हमें इसे एक टास्क नहीं अपितु जीने का एक तरीका मानना है तभी रोज़ रोज़ के डर  से मुक्ति मिल सकेगी और हम  आप एक समृद्ध जीवन जी पायेगे।

real test

दृणता , आत्मविश्वाश  और  निडरता  की असली  परिक्षा  जाने पहचाने  काम को बार बार दोहराने में नहीं अपितु  अनजाने से  भिड़पाने में हैं।

The real test of strength, confidence and fearlessness is not in repetition of the known but in facing the unknown.


Sunday, January 19, 2014

निष्ठुर नहीं, मज़बूत


कभी कभी लगता है जैसे स्टील बॉल एक दिखावा है , एक मजबूरी है। भला कोई इंसान स्टील बॉल जैसा बन ने बाद इंसान कैसे रह सकता है वह तो एक वस्तु मात्र बन कर रह जायेगा। सुख दुःख में एकसमान रहकर तो वो निर्जीव समान हो जायेगा जिसे आस पास हो रही घटनाओ से कोई फर्क ही न पड़ता हो।  जब भगवन ने इंसान का जन्म दिया है तो फिर निर्जीव स्टील बाल क्यों बने ?

इस गुत्थी को सुलझाने के लिए ये समझने की ज़रुरत है कि स्टील बाल की दृड़ता का तात्पर्य चीज़ों से मतलब न रखना नहीं है और न ही इसका मतलब यह है कि हम भावनाहीन हो जाएँ। इसके विपरीत स्टील बॉल की दृड़ता कर्त्तव्य मार्ग पर आने वाली मुश्किलों को परास्त करने के लिए ज़रूरी हिम्मत का प्रतीक है। सुख दुःख के मोह जंजाल में फस कर कही व्यक्ति अकर्मण्य न हो जाये इसलिए चाहिए कि वह स्टील बॉल की तरह द्रण रहे।

स्टील बॉल का  मतलब यह नहीं है की हम अपने  कर्त्तव्य से ही विमुख  जाएँ  और कहें कि हमें किसी चीज़ से फर्क नहीं पड़ता हम स्टील की तरह द्रण हैं।  यह द्रणता केवल हमें कमजोर कर  देने वाले विचारों के लिए हैं न कि हमें उत्साहित और प्रेरित करने वाले विचारों या भावनाओ के लिए।

इसी तरह स्टील बाल के चरों और से एक सामान होने का यह तात्पर्य नहीं है की हम किसी के दुःख में दुखी न हों या फिर किसी के सुख में खुश न हों।  स्टील बॉल का प्रयोजन आपको निस्ठुर और क्रूर बनाना नहीं है अपितु स्टील की तरह मज़बूत  इरादों वाला व्यक्ति बनाने की प्रेरणा देना है जो अपने कर्त्तव्य पथ पर आने वाली  बाधाओं को बिना सुख दुःख , लोभ, मोह , काम, क्रोध में फसे पार कर जाये। वही कर्मयोगी है , वही श्रेस्ठ है और वही परम शांति को प्राप्त कर पाता है।




Saturday, January 18, 2014

वीर तुम बढ़े चलो

वीर तुम बढ़े चलो ! धीर तुम बढ़े चलो !

हाथ में ध्वजा रहे बाल दल सजा रहे
ध्वज कभी झुके नहीं दल कभी रुके नहीं
वीर तुम बढ़े चलो ! धीर तुम बढ़े चलो !

सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो
तुम निडर डरो नहीं तुम निडर डटो वहीं
वीर तुम बढ़े चलो ! धीर तुम बढ़े चलो !

प्रात हो कि रात हो संग हो न साथ हो
सूर्य से बढ़े चलो चन्द्र से बढ़े चलो
वीर तुम बढ़े चलो ! धीर तुम बढ़े चलो !

एक ध्वज लिये हुए एक प्रण किये हुए
मातृ भूमि के लिये पितृ भूमि के लिये
वीर तुम बढ़े चलो ! धीर तुम बढ़े चलो !

अन्न भूमि में भरा वारि भूमि में भरा
यत्न कर निकाल लो रत्न भर निकाल लो
वीर तुम बढ़े चलो ! धीर तुम बढ़े चलो !



-

द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Friday, January 17, 2014

Greatest Sin

Thinking yourself weak is the greatest sin- Gurudev Swami Vivekanand


जय हनुमान जय हनुमान

कमजोरी का न स्थान
बसे लोह में मेरी जान
जय हनुमान जय हनुमान

खुद ही बने हथयार हम अपना
चलें हैं पथ पे सीना तान
जय हनुमान जय हनुमान

What is The Steel Ball ?

The Steel Ball is an online temple of strength from where strength shall radiate into the lives of all.It is supposed to have everything which encourage us to be STRONG.

Steel Ball is a symbol of karmyogi  whose three main aspects are Strength, Peace and Duty.

Everyone in life consciously or unconsciously seeks Peace Of Mind. They try different means to fulfill their desires thinking that after the desires are fulfilled they will get peace of mind. But they end up with new desires. Desires make a person slave and he becomes ready to do anything for their fulfillment. An alternative path to peace of mind is through Strength and Duty. A person can get rid of kam,krodh,moh,lobh (Lust,Anger,Passionate Desires, Greed) through performance of one's duty (dharma) for which he has to be strong. A weak person can never be at peace. Peace is the virtue of Strong. Strength could be physical, mental, spiritual. Without strength there is no peace as weak person will never be able to get rid of  kam,krodh,moh,lobh and do his duty.

The dharma and karma are the characteristics of karmayogi  who floats in eternal peace, unaffected by happiness and sadness he always remain in state of bliss.

Emphasizing on the value of Strength in life, Gurudev Swami Vivekanand said "Strengh is life and Weakness is Death". To concretize the idea of such life with Strength, Peace and Duty as cardinal principles, the Steel Ball was chosen as a symbol of karmyogi.

Just as karmyogi is not affected by happiness and grief, the Steel Ball is strong and resistant to corrosion and remains unaffected by pressures and changes happening outside.The karmyogi is thus able to perform his duty in favorable as well as adverse environment.The most stable shape of sphere symbolizes the characteristic of karmyogi who remains in same stable state of eternal peace unaffected by grief or happiness.

The Samajik Vedanta of Gurudev emphasize on the importance of Duty in life.
Similarly in Bhagwad Geeta Bhagwan Krishna has said that both Duty (Dharma) and the Action (Karma)  in performance of duty are important, and they should be done without any greed of the outcome.

Explaining the underlining principle of  Dharma and Karma, Bhagwan Krishna said in Geeta

"you are a part of society and society is not part of you, in the good of society lies your good"

Thus good of all should be the guiding principle of our Dharma and Karma.

We can follow our dharma(Duty) and do our karma(Action in performance of duty) only when we have Strength and Peace.

Dear reader, thus this temple of strength with the name and symbol "Steel Ball" shall always remind us and encourage us to be STRONG and follow our Dharma (duty) towards the society through which only we can float in eternal bliss of god and lead a meaningful life of karmyogi.





Thought that will help in every situation.....


सच है महज संघर्ष ही ।

सच हम नहीं सच तुम नहीं
सच है महज संघर्ष ही ।

संघर्ष से हट कर जिए तो क्या जिए हम या कि तुम।
जो नत हुआ वह मृत हुआ ज्यों वृन्त से झर कर कुसुम।

जो पंथ भूल रुका नहीं,
जो हार देखा झुका नहीं,

जिसने मरण को भी लिया हो जीत, है जीवन वही।

सच हम नहीं सच तुम नहीं।


ऐसा करो जिससे न प्राणों में कहीं जड़ता रहे।
जो है जहाँ चुपचाप अपने आपसे लड़ता रहे।

जो भी परिस्थितियाँ मिलें,
काँटें चुभें, कलियाँ खिलें,

टूटे नहीं इन्सान, बस सन्देश यौवन का यही।

सच हम नहीं सच तुम नहीं।


हमने रचा आओ हमीं अब तोड़ दें इस प्यार को।
यह क्या मिलन, मिलना वही जो मोड़ दे मँझधार को।

जो साथ कूलों के चले,
जो ढाल पाते ही ढले,

यह ज़िन्दगी क्या ज़िन्दगी जो सिर्फ़ पानी-सी बही।

सच हम नहीं सच तुम नहीं।


अपने हृदय का सत्य अपने आप हमको खोजना।
अपने नयन का नीर अपने आप हमको पोंछना।

आकाश सुख देगा नहीं,
धरती पसीजी है कहीं,

हर एक राही को भटक कर ही दिशा मिलती रही

सच हम नहीं सच तुम नहीं।


बेकार है मुस्कान से ढकना हृदय की खिन्नता।
आदर्श हो सकती नहीं तन और मन की भिन्नता।

जब तक बंधी है चेतना,
जब तक प्रणय दुख से घना,

तब तक न मानूँगा कभी इस राह को ही मैं सही।

सच हम नहीं सच तुम नहीं।

                                         - डॉ जगदीश गुप्त

क्या हार में क्या जीत में

क्या हार में क्या जीत में
 किंचित नहीं भयभीत मैं 
कर्तव्य पथ पर जो मिले
 ये भी सही वो भी सही
 - शिव मंगल सिंह सुमन

Strength is life

'Strength is life and weakness is death" these words by swami Vivekananda summarize very well the importance of strength in ones life...... And what can be the best analogy for strength and calmness..(Having same state in in both good and rough conditions) than a STEEL BALL.....




This blog is started as a collection of all good thoughts and poems which can give strength to everyone whenever required.....